Breaking News

पुलिस ने नशीले पदार्थों की होली जलाई

- एनडीपीएस एक्ट के 498 प्रकरणों में जब्त माल का निस्तारण
श्रीगंगानगर। जिला पुलिस ने होली दहन के दिन एनडीपीएस एक्ट में जब्त नशीले पदार्थो का निस्तारण कर दिया। इस दिन नशीली पदार्थो को आग के हलाले करते हुए समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पे्रस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने एनडीपीएस एक्ट के 498 प्रकरणों में मालखाना में जब्त नशीले पदार्थो को होलिका दहन के दिन आग के हवाले कर दिया।
इसी दिन जवाहरनगर पुलिस ने गांव साधुवाली में दबिश देकर दो जनों को गिरफ्तार करके 15 किलो पोस्त बरामद किया था। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गांव बडिंगा नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया था। इस गांव से अफीम, पोस्त व मोटी रकम बरामद हुई थी।


No comments