Breaking News

घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या, सुबह नौकर पहुंचा तो खुला मामला

डोईवाला। देहरादून जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक डोईवाला के माधव वाला गांव में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग की ज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई। 65 वर्षीय मलकीत सिंह पुत्र बक्शी सिंह निवासी माधव वाला अकेले मकान में रहते थे। आज सुबह नौकर ने आकर उन्हें मृत पाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। हत्या का कारण प्रथम दृष्टया अवैध संबंध माना जा रहा है। यह जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई है। पुलिस जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहेगी।

No comments