लॉटरी में जीता 5.8 करोड़ का फ्लैट वापस करेगा शख्स
नई दिल्ली। मुंबई जैसे शहर में जहां लोगों को रहने के लिए छत नहीं मिलती वहीं यहां एक शख्स ने लॉटरी में जीता 5.8 करोड़ का फ्लैट लौटा दिया है। महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ता विनोद शिर्के को पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की लॉटरी में 2 फ्लैट मिले थे, इनमें से एक फ्लैट 4.99 करोड़ और दूसरा 5.08 करोड़ रुपए का था। बता दें कि, शिर्के शिवसेना के अग्रीपाड़ा शाखा के प्रमुख हैं। उन्होंने बीते दिसंबर की लॉटरी में नाना चौक स्थित धवलगिरि बिल्डिंग में दो 2 बीएचके फ्लैट जीते थे। इनमें से एक 4.99 करोड़ और दूसरा 5.8 करोड़ की कीमत का था। लेकिन अपने वास्तु सलाहकार से सलाह के बाद मैंने फैसला किया कि मैं 5.8 करोड़ रुपये वाला फ्लैट नहीं लूंगा। शिर्के ने बताया कि उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और एस्ट्रोलॉजर तेजस तालसकर से दोनों फ्लैट दिखवाए थे। जिसके बाद तेजस ने उनसे दोनों में वास्तुदोष बताकर सरेंडर करने की सलाह दी थी। हालांकि, शिर्के एक फ्लैट रख रहे हैं। एएनआई से बातचीत में शिर्के ने खराब वास्तु का हवाला देते हुए कहा कि शौचायल उत्तर-पूर्व में है। मैंने अपने वास्तु सलाहकार के सुझाव पर इसे लौटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे वास्तु सलाहकार ने मेरे राजनीतिक और सामाजिक जीवन में एक बेहतर करियर सुनिश्चित करने के लिए फ्लैट्स में कुछ अनिवार्य बदलावों का सुझाव दिया है।
No comments