सड़क पार करते हुए कार की टक्कर से युवक की मौत
हनुमानगढ़। सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव डबली राठान के निकट बीती रात सड़क पार कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान 30 वर्षीय नेतराम पुत्र चुनीराम मेघवाल निवासी वार्ड नम्बर 15 मौलवीबास के रूप में हुई। बीती रात नेतराम अपने गांव के पास बने होटल के सामने चारपाई लेकर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसमें टक्कर मार दी। बुरी तरह से घायल नेतराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
No comments