Breaking News

प्रो कबड्डी के 8-9 अप्रैल को होगी नीलामी प्रक्रिया

मुंबई। प्रो कबड्डी लीग के 19 जुलाई से शुरू होने वाले 7वें सत्र के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने 29 एलीट खिलाडिय़ों को रिटेन किया है। रीटेंड खिलाडिय़ों की संख्या पिछले सीजन में 21 थी जिसे आगामी सीजन के लिए बढ़ाया गया है। रिटेन नहीं किए गए खिलाड़ी 8-9 अप्रैल को आयोजित नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। टीमों की निरंतरता और स्थिरता बनाए रखने के उद्देश्य के साथ प्लेयर रीटेंशन पॉलिसी को और अधिक सशक्त बनाया गया है। एलीट प्लेयर रीटेंशन कैप को भी अधिकतम 4 के आंकड़े से बढ़ाकर अधिकतम 6 कर दिया गया है। फ्रेंचाइजी ए, बी या सी में से किसी भी कैटेगरी से 6 एलीट खिलाडिय़ों को अपनी टीम में बरकरार रख सकते हैं जिसमें कैटेगरी ए और बी दोनों में से अधिकतम 2-2 खिलाडिय़ों को बरकरार रखा जा सकता है। निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य के साथ लीग ने एक नई कैटेगरी भी पेश की है जिसमें एक फ्रेंचाइजी नए युवा खिलाड़ी को बरकरार रख सकती है अगर 'रीटेंड यंग प्लेयर्स, कैटेगरी में उसका 2 साल का अनुबंध पूरा हो चुका हो।

No comments