रेलवे ने जीती 1 करोड़ की इनामी कुश्ती प्रतियोगिता
पानीपत। शहीदी दिवस के अवसर पर पानीपत के सेक्टर 13-17 में चल रहे 3 दिवसीय अखिल भारतीय फ्रीस्टाइल 1 करोड़ की इनामी राशि वाली कुश्ती प्रतियोगिता में इस बार भी रेलवे की टीम विजेता रही। रेलवे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेमचंद लोचब खेल अधिकारी रविंदर कुमार ने स्वर्ण पदक जीतने वाले रेलवे के पहलवानों को बधाई दी है। टीम के कोच ओलंपियन ज्ञानसिंह सहरावत ने बताया कि रेलवे की जीत पर पहलवान खिलाडिय़ों में काफी उत्साह देखने को मिला। रेलवे के अर्जुन अवॉर्डी कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में अंतिम दिन तीसरे और चौथे स्थान के साथ फाइनल मुकाबले भी खेले गए, जहां रेलवे के खिलाडिय़ों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती। टीम के 2 अन्य प्रशिक्षक मनोज कुमार और रिछपाल पाल ने रेलवे की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही नजदीकी मुकाबले में हरियाणा के साथ खेलते हुए रेलवे के खिलाडिय़ों ने अच्छे खेल कौशल का प्रदर्शन किया जिससे हम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे।
No comments