Breaking News

फेसबुक कर्मचारी देख सकते थे 60 करोड़ यूजर्स के पासवर्ड

- रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नई दिल्ली। अपने यूजर्स का डेटा सिक्योर रखने और उसे शेयर करने को लेकर फेसबुक पर लगातार आरोप लगते रहे हैं। अब एक ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया जिसमें पता चला कि फेसबुक के 600 मिलियन यूजर्स का पासवर्ड उसके 20,000 कर्मचारियों से ज्यादा लोगों सामने लीक हो गया है।
इसको लेकर अब फेसबुक के इंजिनियरिंग, सिक्योरिटी एंड प्रिवेसी वीपी पेड्रो कनाहौती ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए कहा है कि फेसबुक ने लाखों यूजर्स के पासवड्र्स अपने इंटरनल सर्वर पर प्लेन टेक्स्ट की तरह सिक्योरिटी स्लिप पर सेव किए थे।
फेसबुक का कोई भी कर्मचारी इन्हें पढ़ सकता था। उन्होंने आगे लिखा कि फेसबुक के बाहर का कोई और इसे एक्सेस नहीं कर सकता था। कनाहौती ने अपने पोस्ट में लिखा, 'Óस्पष्ट कर दें कि फेसबुक के बाहर के किसी को भी यह पासवर्ड नहीं दिख रहे थे और हमारे किसी भी कर्मचारी द्वारा इसका गलत इस्तेमाल करने या फिर इसको एक्सेस करने का मामला सामने नहीं आया है।
 हम अपने करोड़ों फेसबुक लाइट यूजर्स, लाखों फेसबुक ऐप यूजर्स और हजारों इंस्टाग्राम यूजर्स को नोटिफिकेशन दे सकते हैं कि हो सकता है कि उनका पासवर्ड इस गड़बड़ी के चलते किसी ने देख लिया है।


No comments