ऑनलाइन फ्रॉड पर मिलेंगे 50 हजार रुपए
नई दिल्ली। ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बीमा क्षेत्र की कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबीक्विक ने साइबर बीमा सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत साइबर बीमा लेने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड होने की दशा में 50000 रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और डिजीटल फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफार्म मोबीक्विक की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि अवैध ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षा के लिए यह साइबर बीमा सेवा शुरू की गई है। इस साइबर बीमा सेवा की सुविधा बैंक अकाउंट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट के लिए उपलब्ध होगी।

No comments