Breaking News

कोस्ट गार्ड और एटीएस ने पकड़ी 500 करोड़ रुपये की हेरोइन

- नौ इरानी नागरिक गिरफ्तार
गुजरात। इंडियन कोस्ट गार्ड और एटीएस अधिकारियों को नशे के खिलाफ उनकी मुहिम में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने 500 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी है। साथ ही नौ इरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। नशे की ये खेप एक बोट से बरामद हुई है। बरामद हेरोइन का वजन तकरीबन 100 किलोग्राम है। ये हेरोइन गुजरात के एक बंदरगाह से बरामद की गई है। नाव के चालक दल ने सुबूत नष्ट करने के लिए बोट में लगा दी है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देश में इन दिनों नशीले पदार्थों की तस्करी जोरों पर है। लिहाजा चुनाव आयोग और सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी बरत रही हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को अब तक 540 करोड़ रुपये की नकदी व अन्य चीजें जब्त करने की सूची जारी की थी।
 इसमें 143।47 करोड़ रुपये नकद, 89।64 करोड़ रुपये की शराब और 131।75 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं और नशीला पदार्थ आदि जब्त किया था।


No comments