Breaking News

30 मार्च तक 6,169 करोड़ के हृक्क्रह्य खातों को नीलाम करेगा स्क्चढ्ढ

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अगले आठ दिनों में  6,169 करोड़ रुपये की नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) खातों को नीलाम करेगा. इस नीलामी के तहत आज यानी 22 मार्च को जैल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, कमाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पैरेंटल ड्रग्स की परिसंपत्तियों की बोली लगेगी. इसी तरह 26 मार्च को बैंक इंडिया स्टील, कॉरपोरशन और जय बालाजी इंडस्ट्रीज के अलावा 29 मार्च को बैंक यशस्वी यार्न, सुमिता टेक्स स्पिन, शेखावती पोली यार्न लिमिटेड व शाकुंभरी स्ट्रॉ की परिसंपत्तियां बेचने की योजना है. बैंक इन सबकी नीलामी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (एआरसी), बैंकों, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) और एफआई को करेगा.

No comments