1 अप्रैल से स्मार्ट हो जाएगा आपका बिजली मीटर, मिलेगा ये फायदा
नई दिल्ली। 1 अप्रैल से आपकी जिंदगी में कई छोटे-बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों से आप बेखबर नहीं रहे, इसलिए हम आज आपको हर बदलाव की पूरी जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप इन बदलावों को लेकर सजग हो जाएं। भारत में बिजली की चोरी रोकने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन इसके बावजूद बिजली की चोरी कम नहीं हुई। इसी के मद्देनजऱ बिजली की चोरी रोकने के लिए 1 अप्रैल से प्रत्येक घर में प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने 2022 का लक्ष्य रखा है, जिसके बाद लोगों को बिना मीटर को रिचार्ज कराए घर में बिजली की सप्लाई नहीं मिलेगी। उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन की तरह बिजली को रिचार्ज कराना होगा। इसके पूरा होते ही उपभोक्ताओं के घर में बिजली का बिल पहुंचने के दिन समाप्त हो जाएंगे।

No comments