Breaking News

गौड़ सहित 13 विधायक सरकार को समर्थन देंगे

- राहुल गांधी से मिलेंगे
श्रीगंगानगर। राजकुमार गौड़ सहित 13 निर्दलीय विधायक आज जयपुर में राज्य की कांग्रेस सरकार को समर्थन देंगे। वे शाम को जयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे। पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि ये सभी विधायक कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। नियमानुसार निर्दलीय विधायक किसी पार्टी में शामिल नहीं हो सकते। ऐसी स्थिति में सरकार को समर्थन दिया जा रहा है। इससे ये सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भरपूर विकास कार्य करवा सकेंगे। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इनके विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा। इसके अलावा कर्नाटक और मध्यप्रदेश में जिस तरह से भाजपा कांग्रेस की सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है। ऐसे में राजस्थान सरकार को भी निर्दलीय विधायकों की आवश्यकता है



No comments