Breaking News

उपवास पर बैठे चंद्रबाबू नायडू से मिले राहुल गांधी, कहा-PM जहां जाते हैं झूठ बोलते हैं

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को मांग को लेकर मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू सोमवार को दिल्ली में एक दिन के उपवास पर बैठे हैं. उन्होंने सोमवार सुबह राजघाट जाकर बापू की समाधि को श्रद्धांजलि दी और फिर आंध्र भवन में अपना उपवास शुरू किया. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस मुद्दे पर नायडू के प्रति समर्थन दिखाने के लिए आंध्र भवन जाकर उनसे मुलाकात की. इस बीच आंध्र भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'आज हम केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने यहां आए हैं. धरने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के गुंटूर आए थे. मैं पूछना चाहता हूं कि इसकी जरूरत क्या थी.,

No comments