केजरीवाल की पार्टी ने हरियाणा में चौटाला परिवार के बागियों से मिलाया हाथ
नई दिल्ली। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद हरियाणा की राजनीति में एक और नया गठबंधन फाइनल हो गया है. जल्द ही आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन की घोषणा हो जाएगी. आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. बहादुरगढ में आप पार्टी के कार्यालय का उद्धघाटन करने आये गुप्ता ने कहा दोनों पार्टी हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ेंगी और जीतेंगी भी. उन्होंने कहा जींद उपचुनाव में भी दोनों के गठबंधन को लोगों का काफी सहयोग और प्यार मिला है.गुप्ता ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि खट्टर ने हरियाणा के भाईचारे का सर्वनाश कर दिया. लोगों को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्कूल, अस्पताल और बिजली व्यवस्था पूरी तरह खराब हो गयी है इसलिए लोगों ने दिल्ली की तरह हरियाणा के विकास के लिए केजरीवाल का साथ देने का मन बना लिया है.
No comments