Breaking News

हरियाणा रोडवेज की बस पेड़ से टकराई, कई छात्राएं घायल

हरियाणा। सोनीपत-खानपुर सड़क मार्ग पर निजी स्कूल बस चालक की लापरवाही से रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई. निजी स्कूल बस को बचाने की चक्कर में ये हादसा हुआ. रोडवेज की इस बस में करीब 75 छात्राएं सवार थी जिसमें कई घायल हो गई. हादास गांव दोदवा के पास हुआ. घायल छात्राओं को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. वहीं रोडवेज बस चालक की समझदारी से बचा बड़ा हादसा होने से टल गया. बस चालक ने बस की पेड़ के साथ टक्कर करवा दी. अगर चालक ऐसा नहीं करतो तो बस तालाब में पलट जाती.

No comments