Breaking News

ऋषभ पंत के साथ कोई प्रदिद्वंदिता नहीं है मेरी: रिद्धिमान साहा

कोलकाता। कंधे की चोट से उभरने के बाद 34 वर्षीय रिद्धिमान साहा अब बंगाल की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में खेल रहे हैं। टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज को उम्मीद है कि बेहतर प्रदर्शन कर वह वापसी कर लेंगे। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग के लिए महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प बनकर ऋषभ पंत उभर रहे हैं। पंत से प्रतियोगिता को लेकर साहा ने कहा कि वह अपने खेल पर फोकस करते हैं। पिछले साल आईपीएल में रिद्धिमान साहा को चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें काफी वक्त तक मैदान से दूर रहना पड़ा। साहा जिस वक्त चोट के कारण टीम से बाहर हुए थे उन्हें टेस्ट टीम में महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था।


No comments