Breaking News

छात्र संघ कार्यालयों के उद्घाटन की तारीख बढ़ाई

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार ने छात्र संघ कार्यालयों के उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि बढ़ा दी है। अब यह समारोह 25 फरवरी तक कराए जा सकेंगे।
कॉलेज शिक्षा विभाग के सचिव प्रदीप कुमार बोरड़ ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार प्रदेश में छात्र संघों के चुनाव 31 अगस्त तथा 10 सितंबर को हुए थे। 11 नवम्बर को परिणाम घोषित किए गए।
आरंभ में सरकार ने 25 जनवरी तक  छात्र संघ कार्यालयों के उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए थे। बाद में यह तारीख दस फरवरी तक बढ़ा दी गई। इसे अब बढ़ाकर 25 फरवरी कर दिया गया है।


No comments