सेठ का नाम लेकर उधार सामान ले गया, फिर गायब
श्रीगंगानगर। लोहा मंडी से एक युवक शहर के नामी सेठ का नाम लेकर पाइप फिटिंग का सामान उधार ले गया, फिर गायब हो गया। अब दुकानदार व कोतवाली पुलिस युवक की तलाश में जुटी हैं। युवक को पकडऩे के लिए दुकानदार ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है।
जानकारी के अनुसार करीब दो सप्ताह पूर्व लोहा मंडी में प्रदीप डूंगाबूंगा की दुकान पर पलम्बर गौरव गाबा आया और शहर के नामी सेठ का नाम लेते हुए कहाकि वह सेठ के घर पाइप फिटिंग का काम कर रहा है।
सेठ का नाम लेने पर करीब पांच-सात हजार रुपए का पाइप फिटिंग का सामान दुकानदार ने दे दिया। गौरव ने जल्दी की रुपए भिजवाने की बात कही और सामान लेकर निकल गया। कई दिन गुजरने के बाद जब दुकानदार शहर के सेठ घर पहुंचा और बताया कि आपका पलम्बर सामान लेकर आया था, तब उसे पता चला कि उनके घर में कोई मिस्त्री काम नहीं कर रहा है।
इस पर दुकानदार को पता चला कि पलम्बर उसके साथ ठगी कर गया। उसने युवक की फोटो कोतवाली पुलिस थाना में देते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दिया।
इस संबंध में हवलदार झाबरमल ने बताया कि प्रदीप गाबा पानी पाइप की फिटिंग का काम करता है। वह पुरानी आबादी के केदार चौक के निकट रहता है। युवक की तलाश करवाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार करीब दो सप्ताह पूर्व लोहा मंडी में प्रदीप डूंगाबूंगा की दुकान पर पलम्बर गौरव गाबा आया और शहर के नामी सेठ का नाम लेते हुए कहाकि वह सेठ के घर पाइप फिटिंग का काम कर रहा है।
सेठ का नाम लेने पर करीब पांच-सात हजार रुपए का पाइप फिटिंग का सामान दुकानदार ने दे दिया। गौरव ने जल्दी की रुपए भिजवाने की बात कही और सामान लेकर निकल गया। कई दिन गुजरने के बाद जब दुकानदार शहर के सेठ घर पहुंचा और बताया कि आपका पलम्बर सामान लेकर आया था, तब उसे पता चला कि उनके घर में कोई मिस्त्री काम नहीं कर रहा है।
इस पर दुकानदार को पता चला कि पलम्बर उसके साथ ठगी कर गया। उसने युवक की फोटो कोतवाली पुलिस थाना में देते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दिया।
इस संबंध में हवलदार झाबरमल ने बताया कि प्रदीप गाबा पानी पाइप की फिटिंग का काम करता है। वह पुरानी आबादी के केदार चौक के निकट रहता है। युवक की तलाश करवाई जा रही है।

No comments