लड्डू गोपाल को आभार पत्र और चॉकलेट देना शुरू
- बालाजी मन्दिर के वार्षिकोत्सव में सुन रहे राम नाम संकीर्तन
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मन्दिर में भक्तों के अलावा उनके प्रिय लड्डू गोपाल भी बड़ी संख्या में राम नाम संकीर्तन सुन रहे हैं। लड्डू गोपाल को विराजमान करने के लिए विशेष व्यवस्था तो हर साल की जाती है लेकिन इस बार इनको आभार पत्र और साथ में चॉकलेट देना शुरू किया गया है। शनिवार सुबह प्रेम अग्रवाल 'गुरुजीÓ ने यह अनूठी शुरूआत 'लड्डू गोपाल जी की जयÓ, 'बालाजी महाराज की जयÓ के जयकारों के साथ की। इस मौके पर मंडल के सेवादार एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला सहित काफी जने मौजूद थे। मन्दिर के सेवादार श्रवण पारीक, वेदप्रकाश लखोटिया, एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, राजकुमार जैन इस नई शुरूआत में अपना योगदान दे रहे हैं।
'लड्डू गोपाल परिवार के सदस्य की तरह ही प्रिय हैं, इनका अभिनन्दन और आभार जताना तथा चॉकलेट देना सचमुच बहुत सुखद और प्रशंसनीय पहल हैÓ
-रेणु गोयल
'अपनों की तरह लड्डू गोपाल से बहुत अपनत्व होता है। भक्तों का जैसे आभार जताया जाता है, प्रसाद दिया जाता है उसी तरह लड्डू गोपाल का सम्मान सराहनीय हैÓ
-रिम्पा भाटिया
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मन्दिर में भक्तों के अलावा उनके प्रिय लड्डू गोपाल भी बड़ी संख्या में राम नाम संकीर्तन सुन रहे हैं। लड्डू गोपाल को विराजमान करने के लिए विशेष व्यवस्था तो हर साल की जाती है लेकिन इस बार इनको आभार पत्र और साथ में चॉकलेट देना शुरू किया गया है। शनिवार सुबह प्रेम अग्रवाल 'गुरुजीÓ ने यह अनूठी शुरूआत 'लड्डू गोपाल जी की जयÓ, 'बालाजी महाराज की जयÓ के जयकारों के साथ की। इस मौके पर मंडल के सेवादार एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला सहित काफी जने मौजूद थे। मन्दिर के सेवादार श्रवण पारीक, वेदप्रकाश लखोटिया, एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, राजकुमार जैन इस नई शुरूआत में अपना योगदान दे रहे हैं।
'लड्डू गोपाल परिवार के सदस्य की तरह ही प्रिय हैं, इनका अभिनन्दन और आभार जताना तथा चॉकलेट देना सचमुच बहुत सुखद और प्रशंसनीय पहल हैÓ
-रेणु गोयल
'अपनों की तरह लड्डू गोपाल से बहुत अपनत्व होता है। भक्तों का जैसे आभार जताया जाता है, प्रसाद दिया जाता है उसी तरह लड्डू गोपाल का सम्मान सराहनीय हैÓ
-रिम्पा भाटिया

No comments