डिप्रेशन तो युवाओं की बीमारी हो गई है
- अध्यात्म साधना केन्द्र के मानद निदेशक केसी जैन की एसबीटी से विशेष बातचीत
श्रीगंगानगर। अध्यात्म साधना केन्द्र के तत्वावधान में सत्रह फरवरी को श्रीगंगानगर में साधना केन्द्र दिल्ली के तत्वावधान और सांध्य बॉर्डर टाइम्स की मीडिया पार्टनरशिप में प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
इन्हीं तैयारियों के बीच अध्यात्म साधना केन्द्र के मानद निदेशक केसी जैन से इस संवाददाता ने बातचीत की। बातचीत में जैन ने प्रेक्षा ध्यान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रस्तुत हैं बातचीत के खास अंश:
2 कल आयोजित होने वाले प्रेक्षा ध्यान शिविर में आप किन लोगों की अधिकाधिक उपस्थिति चाहेंगे?
मैं चाहता हूं कि इस शिविर में डॉक्टर्स, युवा वर्ग और प्रोफेशनल्स अधिकाधिक संख्या मेंं आएं। डॉक्टर्स को शरीर विज्ञान की जितनी जानकारी होती है, उतनी किसी को नहीं होती। जब शरीर विज्ञान के साथ अध्यात्म का विज्ञान जुड़ जाता है तो बात पूरी हो जाती है। मैं चाहता हूं डॉक्टर्स कैम्प में अध्यात्म के विज्ञान की बात जानें और इसे आगे बांटे। अगर उनकी कोई शंकाएं हों तो उनका समाधान किया जा सके। यही बात कमोबेश दूसरे प्रोफेशनल्स पर भी लागू होती है। इसी प्रकार हम कार्यक्रम में युवा वर्ग की अधिकाधिक मौजूदगी चाहते हैं क्योंकि शुगर, बीपी, डिपे्रशन आदि जिन रोगों की जानकारी लोगों को वृद्धावस्था तक नहीं होती थी, आज ये सारे लक्षण युवा पीढ़ी में पाए जाते हैं। डिप्रेशन तो जैसे युवा वर्ग की ही बीमारी हो गई है। अगर इस पर काबू पाने के अभी प्रयास न किए गए तो समस्या और बढ़ जाएगी। युवा इस कार्यक्रम में आ कर बीमारियों के कारणों और उनके निवारण के बारे मेंं समझें।
2 क्या कल के शिविर में ऐसी बीमारियों का निवारण किया जाएगा?
कल होने वाले शिविर में रोगों के होने के विज्ञान और उनके आध्यात्मिक समाधान पर चर्चा होगी। इससे स्पष्ट होगा कि बीमारियों का कारण और समाधान भीतर है। यह बेहद सरल है कठिन नहीं है। शिविर में कुछ सरल प्रयोग करवाए जाएंगे।
2 ऐसे कार्यक्रम कहां-कहां आयोजित किए जा रहे हैं?
कार्यक्रमों की शुरुआत सत्रह फरवरी को सुबह नौ बजे से एक बजे तक सेठ सुशील कुमार बिहाणी ऑडिटोरियम से की जाएगी। इसके बाद शाम को पांच से सात बजे तक पदमपुर मेंं शिविर लगेगा। अठारह फरवरी को सुबह रायसिंहनगर में और शाम को सूरतगढ़ में शिविर लगेगा। उन्नीस फरवरी को सुबह पीलीबंगा मेंं और शाम को हनुमानगढ़ मेंं शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्रीगंगानगर। अध्यात्म साधना केन्द्र के तत्वावधान में सत्रह फरवरी को श्रीगंगानगर में साधना केन्द्र दिल्ली के तत्वावधान और सांध्य बॉर्डर टाइम्स की मीडिया पार्टनरशिप में प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
इन्हीं तैयारियों के बीच अध्यात्म साधना केन्द्र के मानद निदेशक केसी जैन से इस संवाददाता ने बातचीत की। बातचीत में जैन ने प्रेक्षा ध्यान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रस्तुत हैं बातचीत के खास अंश:
2 कल आयोजित होने वाले प्रेक्षा ध्यान शिविर में आप किन लोगों की अधिकाधिक उपस्थिति चाहेंगे?
मैं चाहता हूं कि इस शिविर में डॉक्टर्स, युवा वर्ग और प्रोफेशनल्स अधिकाधिक संख्या मेंं आएं। डॉक्टर्स को शरीर विज्ञान की जितनी जानकारी होती है, उतनी किसी को नहीं होती। जब शरीर विज्ञान के साथ अध्यात्म का विज्ञान जुड़ जाता है तो बात पूरी हो जाती है। मैं चाहता हूं डॉक्टर्स कैम्प में अध्यात्म के विज्ञान की बात जानें और इसे आगे बांटे। अगर उनकी कोई शंकाएं हों तो उनका समाधान किया जा सके। यही बात कमोबेश दूसरे प्रोफेशनल्स पर भी लागू होती है। इसी प्रकार हम कार्यक्रम में युवा वर्ग की अधिकाधिक मौजूदगी चाहते हैं क्योंकि शुगर, बीपी, डिपे्रशन आदि जिन रोगों की जानकारी लोगों को वृद्धावस्था तक नहीं होती थी, आज ये सारे लक्षण युवा पीढ़ी में पाए जाते हैं। डिप्रेशन तो जैसे युवा वर्ग की ही बीमारी हो गई है। अगर इस पर काबू पाने के अभी प्रयास न किए गए तो समस्या और बढ़ जाएगी। युवा इस कार्यक्रम में आ कर बीमारियों के कारणों और उनके निवारण के बारे मेंं समझें।
2 क्या कल के शिविर में ऐसी बीमारियों का निवारण किया जाएगा?
कल होने वाले शिविर में रोगों के होने के विज्ञान और उनके आध्यात्मिक समाधान पर चर्चा होगी। इससे स्पष्ट होगा कि बीमारियों का कारण और समाधान भीतर है। यह बेहद सरल है कठिन नहीं है। शिविर में कुछ सरल प्रयोग करवाए जाएंगे।
2 ऐसे कार्यक्रम कहां-कहां आयोजित किए जा रहे हैं?
कार्यक्रमों की शुरुआत सत्रह फरवरी को सुबह नौ बजे से एक बजे तक सेठ सुशील कुमार बिहाणी ऑडिटोरियम से की जाएगी। इसके बाद शाम को पांच से सात बजे तक पदमपुर मेंं शिविर लगेगा। अठारह फरवरी को सुबह रायसिंहनगर में और शाम को सूरतगढ़ में शिविर लगेगा। उन्नीस फरवरी को सुबह पीलीबंगा मेंं और शाम को हनुमानगढ़ मेंं शिविर का आयोजन किया जाएगा।

No comments