Breaking News

अब एक साल के लिए ही होगी गोल्ड डिपॉजिट स्कीम

मुंबई। कुछ जूलर्स गोल्ड सेविंग स्कीम ऑफर करते हैं, जिसमें खरीदार तय कान्ट्रैक्ट के मुताबिक साल के आखिर में जूलरी लेने के लिए हर महीने भुगतान करता है। हालांकि, एक सरकारी आदेश में गुरुवार को अन-रेग्युलेटेड डिपॉजिट प्लांस (अनियमित जमा योजनाओं) पर बैन लगा दिया गया और अब जूलर्स को 365 दिनों के भीतर ही आइटम को ग्राहक को सौंपना होगा। बुलियन मार्केट के सूत्रों ने बताया कि अब जूलर्स इस तरह के गोल्ड सेविंग प्लान सेल्स के बजाय केवल अडवांस के तौर पर ही दे सकते हैं।


No comments