Breaking News

जिला परिषद सीईओ ने किया पंचायतों का निरीक्षण

- ग्राम विकास अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
श्रीगंगानगर। जिला परिषद सीईटो अजीत सिंह राजावत ने कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। आज सूरतगढ़ पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनकी यूसी और सीसी शीघ्र जारी कर दी जाए। इसके अलावा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंनें पंचायतों में लोगों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। सीईओ श्री राजावत जिले की 9 पंचायत समितियों की दो-दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान इनके साथ सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप भाटी उपस्थित थे।


No comments