पुराना छोड़, नये पर जोर
- सीवरेज के नाम पर बंद किए जा रहे मुख्य मार्ग
श्रीगंगानगर। 555 करोड़ रुपए की सीवरेज व पेयजल योजना के नाम पर शहर के मुख्य मार्गों को उधेड़ कर बंद किया जा रहा है। आरयूआईडीपी की देखरेख में सीवरेज कार्य करने वाली ठेकेदार फर्म लार्सन एण्ड टुब्रो की ओर से पिछले काम को अधुरा छोड़कर नए काम पर जोर दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा प्रभावित इलाकों के लोग भुगत रहे हैं।
इन इलाकों में सीवरेज कार्य के चलते गलियों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पिछले एक साल से एलएनटी की ओर से सद्भावना नगर के मुख्य पावनधाम मार्ग व साईंबाबा मंदिर रोड पर सीवरेज का काम किया जा रहा है। शुरुआती दिनों में यह काम 10 दिन में पूरा कर दिए जाने का दावा किया गया था। लेकिन आज कि यह काम पूरा नहीं हो पाया।
पिछले चार महिने से पावन धाम रोड पर सीवरेज के प्रोपर्टी कनैक्शन के नाम पर सड़क का काम भी यूआईटी को नहीं करने दिया जा रहा। ऐसी स्थिति बसंती चौक से साईं बाबा मंदिर मुख्य मार्ग की है। यहां इस मार्ग पर कई जगह चैम्बर व पाइप लाइन लीकेज के कारण गहरे गड्ढे खोदकर रास्ता बंद कर दिया गया है।
इस मार्ग के आसपास की कॉलोनियों के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
अब आगे सेतिया कॉलोनी मुख्य मार्ग पर पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए पाइप सड़क पर रख कर जोड़ी जा रही है। जिससे प्रेमनगर ओर सेतिया कॉलोनी की गलियों का जुड़ाव बंद हो गया है। दोनों कॉलोनियों के लोगो को इधर-उधर से घूम कर अपनी मंजिल तक आवाजाही करनी पड़ रही है।
जनता नहीं करती सहयोग
पुराना काम अधूरा छोड़ नए पर जोर दिए जाने के बारे में एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर गुरुनाथन से सवाल किया गया तो, उन्होंने सीवरेज कार्य में शहर की जनता पर ही सहयोग नहीं करने का आरोप लगा दिया है। गुरुनाथन का कहना है कि लोग काम तो करने नहीं देते, शिकायतें करते रहते हैं।
अवैध कनैक्शन बने परेशानी
पावन धाम रोड पर पेयजल के अवैध कनैक्शन सीवरेज का कार्य पूरा नहीं होने दे रहे। इस मार्ग पर डाली गई नई पेयजल लाइन से प्रोपर्टी कनैक्शन जोड़े जाने हैं। इसके लिए जलदाय विभाग हरीझण्डी नहीं दे रहा। आरयुआईडीपी के अधीक्षण अभियंता दलीप गौड़ ने बताया कि पावनधाम के आसपास अवैध कनैक्शनधारियों की संख्या ज्यादा है। इसे लेकर काम अटका हुआ है। जलदाय विभाग यदि फाइल ओके कर दे तो यह रोड काम पूरा कर यूआईटी के हैण्डऑवर कर दी जाएगी। इसके बाद यूआईटी सड़क निर्माण का कार्य करवा सकेगी।
श्रीगंगानगर। 555 करोड़ रुपए की सीवरेज व पेयजल योजना के नाम पर शहर के मुख्य मार्गों को उधेड़ कर बंद किया जा रहा है। आरयूआईडीपी की देखरेख में सीवरेज कार्य करने वाली ठेकेदार फर्म लार्सन एण्ड टुब्रो की ओर से पिछले काम को अधुरा छोड़कर नए काम पर जोर दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा प्रभावित इलाकों के लोग भुगत रहे हैं।
इन इलाकों में सीवरेज कार्य के चलते गलियों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पिछले एक साल से एलएनटी की ओर से सद्भावना नगर के मुख्य पावनधाम मार्ग व साईंबाबा मंदिर रोड पर सीवरेज का काम किया जा रहा है। शुरुआती दिनों में यह काम 10 दिन में पूरा कर दिए जाने का दावा किया गया था। लेकिन आज कि यह काम पूरा नहीं हो पाया।
पिछले चार महिने से पावन धाम रोड पर सीवरेज के प्रोपर्टी कनैक्शन के नाम पर सड़क का काम भी यूआईटी को नहीं करने दिया जा रहा। ऐसी स्थिति बसंती चौक से साईं बाबा मंदिर मुख्य मार्ग की है। यहां इस मार्ग पर कई जगह चैम्बर व पाइप लाइन लीकेज के कारण गहरे गड्ढे खोदकर रास्ता बंद कर दिया गया है।
इस मार्ग के आसपास की कॉलोनियों के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
अब आगे सेतिया कॉलोनी मुख्य मार्ग पर पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए पाइप सड़क पर रख कर जोड़ी जा रही है। जिससे प्रेमनगर ओर सेतिया कॉलोनी की गलियों का जुड़ाव बंद हो गया है। दोनों कॉलोनियों के लोगो को इधर-उधर से घूम कर अपनी मंजिल तक आवाजाही करनी पड़ रही है।
जनता नहीं करती सहयोग
पुराना काम अधूरा छोड़ नए पर जोर दिए जाने के बारे में एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर गुरुनाथन से सवाल किया गया तो, उन्होंने सीवरेज कार्य में शहर की जनता पर ही सहयोग नहीं करने का आरोप लगा दिया है। गुरुनाथन का कहना है कि लोग काम तो करने नहीं देते, शिकायतें करते रहते हैं।
अवैध कनैक्शन बने परेशानी
पावन धाम रोड पर पेयजल के अवैध कनैक्शन सीवरेज का कार्य पूरा नहीं होने दे रहे। इस मार्ग पर डाली गई नई पेयजल लाइन से प्रोपर्टी कनैक्शन जोड़े जाने हैं। इसके लिए जलदाय विभाग हरीझण्डी नहीं दे रहा। आरयुआईडीपी के अधीक्षण अभियंता दलीप गौड़ ने बताया कि पावनधाम के आसपास अवैध कनैक्शनधारियों की संख्या ज्यादा है। इसे लेकर काम अटका हुआ है। जलदाय विभाग यदि फाइल ओके कर दे तो यह रोड काम पूरा कर यूआईटी के हैण्डऑवर कर दी जाएगी। इसके बाद यूआईटी सड़क निर्माण का कार्य करवा सकेगी।

No comments