Breaking News

पुलिस सुरक्षा में शुरू हुआ नाला निर्माण

- वार्ड नं. 2 व 3 के लोगों में था विवाद
श्रीगंगानगर। दो वार्डों के मध्य मुख्य नाले को लेकर विवाद के चलते नगर परिषद को गुरुवार सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच नाला निर्माण का कार्य शुरू करवाना पड़ा। करीब 15 दिन पहले नाले के लिए खुदाई कार्य शुरू होने पर वार्ड नं. 2 के लोगों ने विरोध में धरना लगा दिया था। दूसरी और वार्ड नम्बर 3 के लोग नाला निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन पर चल रहे हैं।
दो दिन पहले भी दोनों पक्षों की और से अपनी-अपनी मांगों से प्रशासन को अवगत करवाया गया। वार्ड नं. 3 के लोगों ने वार्ड नं. 2 के नाले में बंधा लगाकर धरना भी दिया था। जिससे मुख्य मार्ग पर पानी फैल गया था। जिस टावर रोड के किनारे नाला निर्माण किया जा रहा है, यह रोड वार्ड नं. 2 व 3 की पार्टिशन लाइन है। वार्ड नं. 2 के लोग यह दावा करते हुए विरोध कर रहे हैं कि नाला उनके घरों के आगे बनेगा, जिससे आने वाले समय में परेशानी होगी। जबकि नगर परिषद की और से यह मुख्य नाला वार्ड नं. 3 की सीमा में लेबर कोर्ट के बाहर वाली साईड बनाया जा रहा है। इस नए नाले से वार्ड नं. 2 के पानी की निकासी भी आसानी से हो पाएगी।
इसके बाद जिला कलक्टर ने प्रस्तावित नाले का निर्माण शुरू करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। आयुक्त अशोक कुमार आसीजा आज सुबह 7 बजे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बीएसएनएल टावर से लेकर वार्ड नं. 3 के गड्ढे तक नया नाला निर्माण के लिए खुदाई कार्य शुरू करवा दिया। सीओ सीटी रोशन पटेल की मौजूदगी में तैनात पुलिस जाबते के कारण नाला खुदाई का विरोध ठण्डा पड़ गया।
आयुक्त अशोक कुमार आसीजा ने बताया कि वार्ड नं. 2 व वार्ड नं. 3 के लोगों में नाला निर्माण को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। इस कारण पुलिस सुरक्षा में नाला निर्माण का कार्य शुरू करवाया जा रहा है। कनिष्ट अभियंता सुखपाल कौर ने बताया कि मौके पर दो जेसीबी मशीनों से स्वास्थ्य निरीक्षक सुमित फुटेला की निगरानी में नाले के लिए  खुदाई करवाई जा रही है।


No comments