ऑस्कर समारोह में पतला दिखने के लिए रहमान ने किया था ये काम
ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने समारोह की शाम पतला दिखने के लिए जो काम किए थे उसका खुलासा रहमान ने कर दिया है। उनका कहना है कि पतला नजर आने के लिए खाना पीना छोड़ दिया था। रहमान को 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर, के ओरिजिनल स्कोर और उसके एक गीत 'जय हो, के लिए दो अकादमी पुरस्कार मिले थे। यह पूछे जाने पर कि समारोह की शाम वह कैसा महसूस कर रहे थे, रहमान ने से कहा, '' वास्तव में कुछ भी नहीं। मैंने बस समारोह में पतला दिखने के लिए खाना-पीना छोड़ दिया था।,, ऑस्कर जीत के 10 वर्ष पूरे होने पर आयोजित विशेष समारोह के दौरान रहमान ने यह बयान दिया।

No comments