जल्द इस फिल्म में नजऱ आएंगे सलमान खान
बॉलीवुड फिल्म एक्टर सलमान खान जल्द ही अपनी एक नई फिल्म लेकर आ रहें हैं। जी हां, फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बडज़ात्या ने खुलासा किया है कि वह सलमान खान के साथ एक पारिवारिक फिल्म बनाएंगे, जिसके बारे में वह पहले ही सुपरस्टार के साथ चर्चा कर चुके हैं। बता दें कि सूरज ने सलमान के साथ कई सुपरहिट फिल्में की हैं। इसमें सलमान की पहली फिल्म ''मैने प्यार किया,, से लेकर ''हम आपके हैं कौन,,, ''हम साथ साथ हैं,, और ''प्रेम रतन धन पायो,, तक शामिल हैं। निर्देशक ने कहा कि वर्तमान में वह ''हम चार,, पर काम कर रहे हैं और सलमान की फिल्म पर काम बहुत बाद में शुरू होगा। उन्होंने कहा, ''अभी ध्यान 'हम चार, पर है। फिर मेरा छोटा बेटा अवनीश इस साल एक फिल्म के साथ लेखक-निर्देशक के तौर पर पदार्पण करेगा। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उसके बाद मैं सलमान के साथ अपनी फिल्म का लेखन शुरू करूंगा।,, यह पूछे जाने पर कि क्या यह फिल्म भी राजश्री प्रोडक्शंस की ट्रेडमार्क विशुद्ध पारिवारिक ड्रामा फिल्म की तर्ज पर होगी, इस पर सूरज ने कहा, ''हां यह एक पारिवारिक ड्रामा ही होगा, लेकिन यह एक संयुक्त परिवार के बारे में न होकर, बल्कि पति और पत्नी के बारे में है और मैं पहले ही सलमान के साथ इस विषय पर चर्चा कर चुका हूं ।,,

No comments