Breaking News

सभी एसडीएम को नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था करने के आदेश

- इन्दिरा गांधी नहर में प्रस्तावित है बंदी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। इन्दिरा गांधी नहर में प्रस्तावित बंदी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस दौरान पेयजल की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर लें ताकि बंदी के दौरान किसी प्रकार की समस्या न खड़ी हो। आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम है। इसलिए पेयजल को लेकर सजग रहें।
उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, श्रीविजयनगर, सादुलशहर, सूरतगढ़ को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र की जनता दल योजनाओं, जलदाय विभाग के वाटर वकर््सों के सम्बंधित कर्मचारियों, विकास अधिकारियों को निर्देश दें कि पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस मामले में बैठक कर शीघ्र निर्देश दिए जाएं।


No comments