Breaking News

घर में घुस कर चाकू से हमला

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। पे्रमनगर में बाइक सवार दो युवकों ने एक घर में घुस कर  एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय शाहबाज सिंह उर्फ शेरी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी डी-7 खालसानगर ने रिपोर्ट दी कि 22 फरवरी की रात को वह अपने दोस्त योगेश निवासी 10 पे्रमनगर के घर बातचीत कर रहा था। इस दौरान दीपक सैन व मोहित शर्मा बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और गाली गलौच करते हुए गेट पर लाते मारने लगे।
दरवाजे का शोर सुन कर उन्होंने दरवाजा खोला तो दोनों आरोपी घर में घुस गये और चाकू से हमला कर दिया। दीपक सैन व मोहित शर्मा ने चाकू से उसे घायल कर दिया। उसके दोस्त योगेश ने बीच बचाव किया। शोर शराबा सुन कर पड़ौसी भी एकत्रित हो गये। उसके दोस्त योगेश व पड़ौसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।  तबीयत में सुधार होने के बाद वह मुकदमा दर्ज करवाने आया है।
पुलिस ने बताया कि मुकदमे की जांच हवलदार कुलविन्द्र सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


No comments