Breaking News

ऋतु फोगाट ने छोड़ी प्रफेशनल रेसलिंग

-अब एमएमए में करेंगी फाइट
चंडीगढ़। भारतीय रेसलिंग को सोमवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब ऋतु फोगाट ने मिक्स्ड मार्शल ऑट्र्स जॉइन करने का फैसला किया। ऋतु 'दंगल, फेम कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं। वह दंगल गर्ल बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि महावीर की 4 बेटियां हैं- गीता, बबीता, ऋतु और संगीता। 24 वर्षीय ऋतु ने 2017 में पोलैंड में हुए वल्र्ड अंडर-23 सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग कटिगरी में देश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। ऋतु उन पहलवानों में से थीं, जिनसे आने वाले वर्षों में देश को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनके रेसलिंग छोडऩे से देश को बड़ा झटका लगा है।

No comments