Breaking News

आंद्रे रसेल की वेस्ट इंडीज वनडे टीम में वापसी

सेंट जॉर्ज। वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले साल अगस्त के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें एकदिवसीय मैच के लिए कैरेबियाई टीम में चुना गया है। यह 30 वर्षीय खिलाड़ी घुटने की चोट से जूझ रहा है। मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने स्वीकार किया कि रसेल की गेंदबाजी सीमित हो सकती है लेकिन निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी अहम साबित हो सकती है। रसेल टीम में केमार रोच की जगह लेंगे जो पीठ दर्द के कारण श्रृंखला से बाहर हो गये हैं। ब्राउन ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि घुटने की चोट के कारण आंद्रे की गेंदबाजी सीमित हो सकती है लेकिन निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी टीम के लिये महत्वपूर्ण साबित होगी।,

No comments