Breaking News

पुलिस मोटरसाइकिल चोर गैंग तक पहुंची

- कई बाइक बरामद, कल तक खुलासा करेगी पुलिस
श्रीगंगानगर। शहर में धड़ाधड़ मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों के बाद हरकत में आई जवाहरनगर पुलिस चोरों तक पहुंच गई है। पुलिस ने चोरी की कई बाइक बरामद करके चोरों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है। इस संबंध में पुलिस कल शुक्रवार तक खुलासा करने की स्थिति में होगी। अब तक कई बाइक बरामद हो चुकी हैं।
जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि बाइक चोरों की घटनाओं को लेकर पुलिस जांच कर रही है। अभी चोरी की बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। उम्मीद है कि पुलिस चोरों के साथ कई बाइक बरामद कर लेगी।
सूत्रों के अनुसार जवाहरनगर पुलिस ने एक बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो उससे बाइक चोरी की कई वारदातों के बारे में जानकारी मिली। उसकी निशानेही पर पुलिस अब चोरी की बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र से ही टीएलटी कोचिंग सेंटर के सामने से 13 फरवरी को एक और बाइक चोरी हो गया। इस संबंध में शिवम चौहान पुत्र जितेन्द्र चौहान निवासी वार्ड नम्बर 47 कृष्णा टाकीज की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे की जांच एएसआई धर्मेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।

No comments