Breaking News

पुलिस ने नहीं लिखे चिमटे से दागने वाले आरोपियों के नाम

पीडि़ता के परिजनों ने एसपी को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। विवाहिता को चिमटे से दागने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने कुछ आरोपियों के नाम जान-बूझकर मुकदमे में नहीं लिखे थे। ये आरोपी अब खुले घूम रहे हैं।
नेहरु कॉलोनी निवासी कालूराम पुत्र बनवारीलाल नायक ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि घटना के संबंध में गजसिंहपुर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था।  इसमें पीडि़ता के ससुर जीतराम, पति आशाराम, तांत्रिक धीरज और उसके चेले को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियोंकी न तो गिरफ्तारी की गई, न उनके नाम मुकदमे में दर्ज किए। परिवादी के अनुसार ननदोई लिछमनराम, उसकी पत्नी व पुत्र भी प्रकरण में शामिल हैं। रिपोर्ट में जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने इनके नाम नहीं लिखे। परिवादी ने प्रकरण में इन आरोपियों के नाम और दर्ज मुकदमे में जलाने की धारा जोडऩे की मांग की है।

No comments