Breaking News

जिम आउटफिट में ट्रोल हुई जाह्नवी, यूजर्स बोले-,ये लोग पैंट क्यों नहीं पहनतीं,

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपने कपड़ो को लेकर सुर्खियों में रहती है। वैसे जाह्नवी का जिम लुक काफी चर्चा में रहता है लेकिन कई बार वह इसे लेकर ट्रोल भी हो जाती है। हाल ही में जाह्नवी की कुछ तस्वीरें सामने आई है।इस दौरान जाह्नवी को जिम के बाहर देखा गया है। इस समय उन्होंने ग्रीन कलर के टॉप संग पीच कलर की शॉर्टस पहनी है।इस जिम आउटफिट में जाह्नवी बेहद ही खूबसूरत लग रही है।मगर लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर लिखता है-,ये लोग पैंट क्यों नहीं पहनतीं?, वहीं कई लोगों का मानना है कि इन कपड़ों में जाह्नवी काफी वल्गर दिखती है। काम की बात करें तो जाह्नवी ने फिल्म 'धड़क, से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं अब जल्द ही जाह्नवी फिल्म 'तख्त, में नजर आएंगी।


No comments