Breaking News

पुलिस ने फायरिंग करके पोस्त तस्करों को दबोचा

- फॉरच्यूनर सवार तस्करों ने पुलिस जीप को मारी टक्कर
- एसएचओ सहित तीन पुलिस कर्मी घायल
चूरू। तारानगर क्षेत्र के साहवा पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर भागे पोस्त तस्करों पर पुलिस ने फायरिंग करके दबोच लिया। तस्करों ने अपनी फॉरच्यूर गाड़ी से पुलिस की नाकाबंदी में आई जीप को टक्कर मारने के बाद भागने का प्रयास किया,लेकिन तीन पुलिस थानों की पुलिस ने पीछा करके उन्हें दबोच लिया। फॉरच्यूर गाड़ी से दो क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में सिद्धमुख थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार पोस्त तस्करों की सूचना पर साहवा पुलिस के हवलदार हनुमान सिंह पुलिस जाब्ते के साथ ने भालेरी-टिडियासर फांटा के निकट नाकाबंदी में थे। इसी दौरान भालेरी सड़क पर बनियाला की तरफ से एक फॉरच्यूर गाड़ी आई। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो चालक नाकाबंदी तोड़ कर भाग निकाला। साहवा पुलिस ने फॉरच्यूर का पीछा किया तो कार चालक तारानगर सड़क पर धीरवास बड़ा आदि गांवों में गाड़ी दौड़ता रहा। साहवा पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भागने की सूचना पर सिद्धमुख थानाधिकारी रामविलास बिश्रोई एवं तारानगर थाना से एएसआई मदनसिंह मय जाप्ता के साहवा की तरफ रवाना हो गए, तब-तक फॉरच्यूर चालक तस्कर तारानगर सड़क को छोड़ कर गांव भनीण से बांय व बांय से बनड़ा गांव की तरफ भाग निकले।
पुलिस के अनुसार गांव बांय व बनड़ा के बीच सिद्धमुख थानाधिकारी रामविलास ने कार को देख कर रुकने का इशारा किया, फॉरच्यूर चालक ने एसएचओ की गाड़ी के सामने से टक्कर मार कर भागने की कोशिश की। आरोपियों के पास हथियार होने की आशंका पर थानाधिकारी ने लगातार पांच राउंड फायर किया। पुलिस की फायरिंग से फॉरच्यूर सवार तस्कर घबरा गये और गाड़ी को रोक दिया। इस पर पुलिस ने फॉरच्यूर में सवार आरोपी सुखदेव जाट निवासी रामसरा चूरू व मदनलाल जाट निवासी ढाणी डूंगरसिंहपुरा चूरू को मौके पर ही धर दबोचा। पुलिस ने फॉरच्यूर से डोडा पोस्त भरे 13 बड़े व चार छोटे प्लास्टिक के थैले बरामद किए। इन थैलों में दो क्विंटल 19 किलो पोस्त बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ साहवा पुलिस थाना में मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ चूरू में पहले भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं।
साहवा पुलिस के अनुसार तस्करों की फॉरच्यूर की टक्कर से सिद्धमुख थाना की जीप क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में एसएचओ रामविलास बिश्रोई, उनके थाने के सिपाही कुलदीप व जीप चालक राजेन्द्र को मामूली चोटें आई हैं।
टीम में ये थे शामिल
साहवा थाने से सिपाही शुभकरण, रोहिताश, रामनिवास, तारानगर थाने में एएसआई मदनसिंह, एसआई सुनील कुमार, सिद्धमुख थाना प्रभारी रमाविलास बिश्रोई, चालक राजेन्द्र व कुलदीप संदीप आदि शामिल थे।  घटना के बाद सादुलपुर डीएसपी सुरेश चन्द्र जांगिड़ भी मौके पहुंच गए। मामले की जानकारी ली।

No comments