Breaking News

पाक खिलाडिय़ों के वीजा मुद्दे पर एशियाई स्नूकर टूर का भारत चरण स्थगित

नई दिल्ली। पुलवामा आंतकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाडिय़ों के वीजा मुद्दे पर एशियाई स्नूकर टूर का भारतीय चरण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मार्च के अंतिम हफ्ते में बेंगलुरु में 10 रेड एशियाई टूर स्नूकर टूर्नमेंट का आयोजन कराया जाना था लेकिन आयोजकों के पाकिस्तानी क्यू खिलाडिय़ों को वीजा देने की गारंटी नहीं देने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। भारत के पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को वीजा जारी करने की गारंटी देने में विफल होने के बाद बिलियड्र्स खेल के एशियाई परिसंघ (एसीबीएस) ने इसे स्थगित करने का फैसला किया।

No comments