सचिन तेंडुलकर ने लिया पुश-अप्स चैलेंज
-पुलवामा शहीदों के परिवार के लिए जुटाए 15 लाख
नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने पुलवामा आंतकी हमले के शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए। बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कुल चार रेसें हुईं थीं। प्रत्येक के शुरू होने से पहले तेंदुलकर ने 'कीपमूविंग पुश-अप्स चैलेंजÓ के अंतर्गत 10 पुश-अप्स किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुडऩे का आग्रह किया। तेंदुलकर ने कहा, 'यहां से जो भी राशि मिलेगी, उसके किसी अच्छे कार्य के लिए दान में दिया जायेगा।
नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने पुलवामा आंतकी हमले के शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए। बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कुल चार रेसें हुईं थीं। प्रत्येक के शुरू होने से पहले तेंदुलकर ने 'कीपमूविंग पुश-अप्स चैलेंजÓ के अंतर्गत 10 पुश-अप्स किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुडऩे का आग्रह किया। तेंदुलकर ने कहा, 'यहां से जो भी राशि मिलेगी, उसके किसी अच्छे कार्य के लिए दान में दिया जायेगा।

No comments