Breaking News

अपने लैपटॉप से तुरंत डिलीट कर दें ये चीजें

डिजिटल इंडिया के इस दौर में यदि हम यह कहें कि आपके पास लैपटॉप नहीं होगा तो शायद हम गलत हो सकते हैं। अधिकतर लोगों के पास लैपटॉप मिल जाएगा। हो सकता कि किसी के पास अपना लैपटॉप नहीं होगा लेकिन यदि वे किसी दफ्तर में काम करते होंगे तो ऑफिस में कोई-ना-कोई सिस्टम उन्हें मिला ही होगा। यह खबर उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जिनके पास लैपटॉप है, क्योंकि टेक्नोलॉजी एक्सपट्र्स ने लैपटॉप वालों को कुछ सुझाव दिए हैं और लैपटॉप से कुछ चीजों को डिलीट करने को कहा है। आइए जानते हैं।
क्रेडिट कार्ड का नंबर
यदि आपके लैपटॉप में आपके क्रेडिट कार्ड का नंबर सेव है तो समझ लीजिए कि आपको साइबर चोरों को न्यौता दे दिया है। आमतौर पर अधिकतर लोग गूगल क्रोम इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में किसी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट के दौरान कार्ड को सेव करने का विकल्प मिलता है और अधिकतर लोग उसे ओके कर देते हैं। तो यदि आपने भी कभी गलती से भी ऐसा कर दिया है तो क्रोम की सेटिंग्स में जाकर अपना पेमेंट डीटेल तुरंत डिलीट कर दें। नहीं तो किसी भी वक्त आपका अकाउंट खाली हो सकता है। पेमेंट डीटेल डिलीट करने के लिए गूगल क्रोम के एडवांस्ड सेटिंग में जाएं।
बैंक स्टेटमेंट
आपका भी किसी बैंक में खाता होगा तो आपके पास हर महीने बैंक से पीडीएफ के रूप में ई-मेल पर आता होगा और हर बात तो नहीं लेकिन कई बार आपने इसे डाउनलोड भी किया होगा और यह भी संभव होगा कि आपने उसे डाउनलोड फोल्डर से डिलीट नहीं किया होगा। तो फटाफट अपने लैपटॉप के डाउनलोड फोल्डर में जाइए और उसे डिलीट कर दीजिए नहीं तो हैकर्स किसी भी वक्स आपके अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं।
निजी जानकारी
यदि आपके भी लैपटॉप में भी आपका मोबाइल नंबर, घर का पता, जन्म तिथि और पूरा नाम है तो उसे डिलीट कर दें, क्योंकि आपकी इन निजी जानकारियों की मदद से आपकी फर्जी प्रोफाइल बनाई जा सकती है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि ऐसी जानकारियों को आप तुरंत डिलीट कर दें।
फोटो
कहते हैं कि एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है। आपकी फोटो को नोटरी में वेरिफाई करा कर कोई फर्जी कागजात तैयार कराया जा सकता है। या फिर किसी अपराधी के लिए आपके लैपटॉप में मौजूद फोटो आपकी पहचान करने का जरिया बन सकता है

No comments