Breaking News

नीलामी में नहीं बिका आम्रपाली का होटल

-सुप्रीम कोर्ट को मिलीभगत का संदेह
नई दिल्ली। संकटग्रस्त आम्रपाली समूह के एक फाइव स्टार होटल सहित दो संपत्तियों के नीलामी में नहीं बिकने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि 'मिलीभगत चल रही है,। अदालत ने सवाल किया कि क्या बैंक इस मिलीभगत में शामिल हैं शीर्ष अदालत ने कहा कि यह 'हैरान और परेशान करने वाला, है कि बैंकर्स संपत्तियों पर ऋण देने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि बैंक सरकारी कंपनी एनबीसीसी की परियोजनाओं पर ऋण उपलब्ध कराने को तैयार हैं लेकिन वे एक नीलामी में ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) द्वारा बेची जा रही आम्रपाली संपत्तियों पर कर्ज उपलब्ध कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।

No comments