वोडाफोन आइडिया ने सुरेश वासवानी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लि.के निदेशक मंडल ने सुरेश वासवानी को तीन साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ''नामांकन और पारितोषिक समिति की सिफारिशों के आधार पर निदेशक मंडल ने वासवानी को तीन साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति आठ फरवरी, 2019 से प्रभावी है।,, वासवानी (59) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खडग़पुर से इंजीनियर हैं। उनके पास भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद की प्रबंधन की भी डिग्री है।
No comments