Breaking News

तैयार करवाया जा रहा श्रीगंगानगर समेत सभी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड

- पार्टी पदाधिकरियों से पूछ रही है-मौजूदा सांसद के अलावा टिकट दें तो बताओ वह कौन?
- लोकसभा चुनाव में भाजपा किसी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं
श्रीगंगानगर। भारतीय जनता पार्टी राज्य में भले ही विधानसभा चुनाव मेंं पराजित हो चुकी लेकिन पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। इसी कारण पार्टी श्रीगंगानगर समेत राज्य के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। बैठक और रायशुमारी के दौर के बाद पार्टी ने मौजूदा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाना शुरू कर दिया है। पार्टी संगठन स्तर पर कॉल सेंटर की सहायता से फोन पर सांसदों के बारे में फीडबैक जुटा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉल सेंटर के जरिए भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों को फोन कर मौजूदा सांसद की कार्यशैली से जुड़े सवाल पूछे जा रहे है।  पार्टी के हर भाग प्रमुख से क्षेत्र के सांसद के व्यवहार, क्षेत्र में पकड़ और कार्यकर्ताओं से संबंध से जुड़े सवाल पूछने के साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि मौजूदा सांसद के अलावा भी किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दिया जा सकता है क्या और यदि हां तो वह व्यक्ति कौन हो सकता है?
जमीनी हकीकत जुटाने से पहले भाजपा ने जिलों में प्रमुख नेताओं को भेजकर रायशुमारी भी की थी ताकि रायशुमारी के दौरान उस क्षेत्र से टिकट के अन्य संबंधित दावेदारों के नाम भी सामने आ सकें।
पार्टी अपनी उस छोटी इकाई से संपर्क कर फीडबैक लेने में जुटी है जो पार्टी को मजबूत बनाने की सबसे अहम कड़ी है। श्रीगंगानगर समेत सभी सीटों पर यह प्रक्रिया चल रही है। बहरहाल संगठन के स्तर पर छोटे से छोटे पदाधिकारियों से फोन के जरिए जुटाए जा रहे फीडबैक से अंदर खाते पार्टी के मौजूदा सांसद भयभीत नजर आ रहे हैं।


No comments