Breaking News

सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत

रायसिंहनगर। तहसील के मुकलावा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत हो गई। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
पुलिस ने बताया कि 14 टीके के पास पिछले दिनों शाम को दो मोटरसाइकिलोंं की आपस में भिडं़त हो गई थी। इसमें एक मोटरसाइकिल (आरजे 31 एसजे-9169) का चालक जोगेंंद्र सिंह पुत्र रंगील सिंह गंभीर घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गत दिवस दौराने इलाज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मृतक के पुत्र इंद्रजीत सिंह ने परिवाद दिया है। इस परिवाद के आधार पर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई है।


No comments