Breaking News

खरीद से पहले पूरी करें तैयारियां ताकि बाद में न आएं दुश्वारियां

- गेहूं की सरकारी खरीद पर चर्चा के दौरान बोले व्यापारी, किसान
श्रीगंगानगर। धानमंडी व्यापारियों और किसान नेताओं ने कहा है कि गेहूं की सरकारी खरीद शुरु होने से पहले एफसीआई, मंडी समिति प्रशासन अपनी व्यवस्थाएं पूरी रखे ताकि सीजन के दौरान किसी को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। खरीद तैयारियां पर चर्चा के लिए गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को सम्बद्धित पक्षों की बैठक आयोजित की गई थी।
संस्था भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा कि हर साल गेहूं खरीद के दौरान मंडी में अव्यवस्था रहती है। किसान, व्यापारियों दोनों को खरीद के लिए परेशान होना पड़ता है। एक ओर जहां लिफ्टिंग न होने से किसानों को ढेरी करने के लिए जगह नहीं मिलती, वहीं व्यापारियों को बारदाना। कई दिनों तक माल नहीं तुलने से किसानों को मंडी में ही रुककर अपनी उपज की रखवाली करनी पड़ती है। व्यापारी भी पहले खरीद के लिए परेशान होता है, फिर भुगतान के लिए एफसीआई के चक्कर लगाता है। ऐसी दिक्कतेंं नहीं आए, इसलिए एफसीआई और मंडी समिति अधिकारी समय रहते पर्याप्त व्यवस्थाएं रखें। किसान नेता पृथीपालसिंह संधू ने कहा कि अधिकारी जैसे मर्जी आए, वैसी व्यवस्थाएं करें लेकिन किसान जिस दिन मंडी में माल लेकर आए, उसी दिन खरीद होनी चाहिए। शाम को भुगतान लेकर घर जाए, न कि मंडी में रुककर फसल बिकने का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि जब 15-20 किलोमीटर दूर बसे पंजाब में सेम डे उपज तुलने के बाद किसानों को भुगतान मिल जाता है, तो ऐसी व्यवस्था गंगानगर में क्यों नहीं अपनाई जा सकती? कच्चा आढतिया संघ अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने भी परेशानी से बचने के लिए बारदाना, लिफ्टिंग और भुगतान की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। एफसीआई के क्षेत्र प्रबंधक लोकेश ब्रह्मभट्ट और कृषि उपज मंडी समिति सचिव शिवसिंह भाटी ने आश्वस्त किया कि किसानों, व्यापारियों को खरीद मेें परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर विनय जिन्दल, विनीत जिन्दल, हिमांशु बंसल, प्रेम खारीदवाल, राजेंद्र भांभू, दिनेश स्वामी, ललित बहल, सरपंच सुरेंद्रपाल सिंह, भीम सिंघल, सीटू यूनियन के मोहनलाल और टैै्रक्टर-ट्रॉली यूनियन के कुलजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी रही।


No comments