मिड-डे-मिल में सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन
श्रीगंगानगर। भारतीय ट्रेड यूनियन (सीटू) ने आज मिड-डे-मिल वर्कस योजना में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मिड-डे-मिल वर्कर को 18 हजार रु. प्रतिमाह वेतन दिया जाए, 60 वर्ष की आयु उपरांत 6 हजार रु. प्रतिमाह पेंशन दी जाए। साथ ही, एक वर्ष में दो यूनिफार्म, मिड डे मिल के कार्य को ठेकेदारों और एनजीओ को देना बंद किया जाए। इसके अलावा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख रु. और गंभीर चोट होने पर 1 लाख रु का मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर काफी संख्या में मिड डे मिल कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

No comments