केएसडी नहर में कटाव आने से खेत जलमग्न
- मौके पर पहुंचे किसानों ने की मरम्मत
सादुलशहर। केएसडी नहर में बुधवार सुबह कटाव आने से खेत जलमग्न हो गए। सूचना मिलने पर किसान मौके पर पहुंचे और नहर को बांधने का काम किया।
जानकारी के अनुसार केएसडी नहर टूटने से मुख्य ब्रांच के साथ-साथ केएसडी नहर से निकलने वाली बीजीएस, बीएन डब्ल्यू ब्रांच की नहरों के काश्तकारों को क्षति पहुंची है। बुधवार के काश्तकारों की लगातार तीसरे हफ्ते खेतों में पानी नहीं लगा। केएसडी नहर में पिछले बुधवार की रात को पानी आया था। पीछे से गुरुवार सुबह पानी बंद होना था और शाम तक नहर में पानी आना था, लेकिन आज सुबह लगभग 5 बजे गांव बुधरवाली के बॉर्डर बॉक्स के चैनल में में नहर का पानी लीकेज होने से कटाव आ गया।
अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह सिद्धू ने बताया कि नहर में कटाव आने से बुधरवाली गांव के काश्तकारों के साथ-साथ, हाकमाबाद, दलियावाली, भागसर, 7 बीएन डब्ल्यू फार्म के काश्तकारों को खेतों में पानी नही लगने से क्षति पहुंची है। जिन खेतों में पानी गया, उनकी फसलें खराब हो गई हैं।
काश्तकार बलवंत सिंह व विजय पाल ने बताया कि उनके खेतों के साथ-साथ अन्य काश्तकारों के लगभग तीन से चार मुरब्बा क्षेत्र में पानी जाने से गेहूं, सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।
मौके पर बुधरवाली सरपंच सुखपाल सिंह मान, राधेश्याम घाट, पंचायत समिति सादुलशहर प्रधान पति राजेंद्र कुमार सहित अन्य काश्तकार मौके पर पहुंचे।
सादुलशहर। केएसडी नहर में बुधवार सुबह कटाव आने से खेत जलमग्न हो गए। सूचना मिलने पर किसान मौके पर पहुंचे और नहर को बांधने का काम किया।
जानकारी के अनुसार केएसडी नहर टूटने से मुख्य ब्रांच के साथ-साथ केएसडी नहर से निकलने वाली बीजीएस, बीएन डब्ल्यू ब्रांच की नहरों के काश्तकारों को क्षति पहुंची है। बुधवार के काश्तकारों की लगातार तीसरे हफ्ते खेतों में पानी नहीं लगा। केएसडी नहर में पिछले बुधवार की रात को पानी आया था। पीछे से गुरुवार सुबह पानी बंद होना था और शाम तक नहर में पानी आना था, लेकिन आज सुबह लगभग 5 बजे गांव बुधरवाली के बॉर्डर बॉक्स के चैनल में में नहर का पानी लीकेज होने से कटाव आ गया।
अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह सिद्धू ने बताया कि नहर में कटाव आने से बुधरवाली गांव के काश्तकारों के साथ-साथ, हाकमाबाद, दलियावाली, भागसर, 7 बीएन डब्ल्यू फार्म के काश्तकारों को खेतों में पानी नही लगने से क्षति पहुंची है। जिन खेतों में पानी गया, उनकी फसलें खराब हो गई हैं।
काश्तकार बलवंत सिंह व विजय पाल ने बताया कि उनके खेतों के साथ-साथ अन्य काश्तकारों के लगभग तीन से चार मुरब्बा क्षेत्र में पानी जाने से गेहूं, सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।
मौके पर बुधरवाली सरपंच सुखपाल सिंह मान, राधेश्याम घाट, पंचायत समिति सादुलशहर प्रधान पति राजेंद्र कुमार सहित अन्य काश्तकार मौके पर पहुंचे।

No comments