Breaking News

अनियन्त्रित कार पुलिस चौकी में घुसी

- बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
हनुमानगढ़। मेगा हाइवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही एक कार बीती रात लखूवाली पुलिस चौकी में जा घुसी। गनीमत रही कि कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ। हादसे में कार में सवार दो जनों को मामूली चोटें आई हैं। इस संबंध में आज दोपहर तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।
चौकी प्रभारी एएसआई मुंशी खान ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े तीन बजे की है। वह गश्त करके चौकी में आये थे और चाय बनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान मेगा हाइवे से अनियन्त्रित होकर मारूति बे्रजा गाड़ी नम्बर आरजे 13 सीसी-3777 पुलिस चौकी भवन का पिल्लर तोड़ते हुए अंदर तक घुस आई। कार की टक्कर से बरामदे में रखे कुर्सी, मेज टूट गये। दीवार के मलबे से चौकी में खड़ा एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
धमाके की आवाज सुन कर उनके साथ पुलिस कर्मी लखविन्द्र सिंह व शंकर बाहर निकले। उन्होंने कार में सवार सुनील पुत्र घनश्याम व पृथीराम बिश्रोई को संभाला और निजी वाहन से टाउन के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
एएसआई के अनुसार सुनील कुमार व पृथी बिश्रोई कार में सवार होकर पीलीबंगा से रावतसर जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी अनियन्त्रित होकर पुलिस चौकी में घुस गई। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।


No comments