Breaking News

जोधपुर में दो बच्चों सहित मां की हौद में डूबने से हुई मौत

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र में सोमवार को एक महिला व उसके दो बच्चों की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चे सात और आठ साल के बताए जा रहे हैं. हादसे के समय महिला का पति एक रिश्तेदार की मौत पर झालामंड गांव गया हुआ था. जानकारी मिलने पर परिजन तीनों को बनाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
बनाड़ थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि नादंड़ी के श्रीयादे नगर में कुम्हारों की ढाणी निवासी जुगराज अपने किसी रिश्तेदार की मौत हो जाने पर झालामंड गांव गया हुआ था. घर पर उसकी पत्नी निम्बा देवी, पुत्र महेंद्र और राहुल ही थे.
जानकारी के मुताबिक मृतक का पति जुगराज शाम करीब 6 बजे घर लौटा तो तीनों घर में बने पानी के टांके में डूबे हुए मिले. बता दें कि टांका करीब 10 फीट गहरा था और पानी से भरा हुआ था. टांके पर ढक्कन नहीं लगा था. वहीं महिला ने दोनों बच्चों के साथ खुदकुशी की या हादसे से तीनों के टांके में गिरने से मौत हुई इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पति व पत्नी के बीच पिछले काफी समय से अनबन की बात सामने आई हैं. पुलिस देर रात मामले की कार्रवाई में लगी रही. थानाधिकारी ईश्वरचंद ने बताया कि अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

No comments