विजय माल्या केस के लपेटे में आ सकते हैं देश के बड़े उद्योगपति
नई दिल्ली। विजय माल्या केस में देश के कई बड़े उद्योगपतियों का नाम सामने आ सकता है। इस मामले में जांच एजेंसियों ने पड़ताल शुरू कर दी है। जांच एजेंसियां माल्या केस में डेक्कन हेराल्ड एविएशन लिमिटेड के फाउंडर जी आर गोपीनाथ की भूमिका की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि यह मामला भगोड़े आर्थिक अपराधी विजय माल्या की दीवालिया हो चुका किंगफिशर एयरलाइंस के लोन डिफॉल्ट में गोपीनाथ की कथित भूमिका रही है। बता दें कि जब ये लोन दिए गए थे उस वक्त गोपीनाथ किंगफिशर के डायरेक्टर थे। जांच एजेंसी एसबीआई से डेक्कन एविएशन को मंजूर किए गए 340 करोड़ रुपए के लोन के संबंध में गोपीनाथ की जांच कर रही हैं।
No comments