Breaking News

पायलट की कमी, इंडिगो की 30 और उड़ानें रद्द

मुंबई। पायलटों की कमी से जूझ रही इंडिगो ने मंगलवार को 30 और उड़ानें रद्द कर दीं। इस वजह से यात्रियों को अंत समय में भारी किराया चुकाकर उड़ानों के लिए टिकटें खरीदनी पड़ीं। सोमवार को भी कंपनी ने 32 उड़ानें रद्द की थीं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से अभी तक इस संबंध में जांच करने का कोई संकेत दिखाई नहीं दिया है। जबकि इंडिगो पिछले शनिवार से लगातार बड़ी संख्या में अपनी उड़ानें रद्द कर रही है। सूत्र ने जानकारी दी कि इंडिगो ने पायलटों की कमी के चलते मंगलवार को 30 उड़ानें रद्द कीं। ये उड़ानें कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नै से रवाना होनी थी।


No comments