पाकिस्तान के साड़ी बाजार में लग जाएगी आग
-सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने उठाए कड़े कदम
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े मानव-निर्मित कपड़े के बाजार के निर्यातकों ने पाकिस्तान में कपड़े का निर्यात न करने का फैसला लिया है। सूरत के इन व्यापारियों ने यह फैसला पुलवामा हमले के विरोध में लिया है। इससे पाकिस्तान के दो बड़े कपड़ा बाजारों की हालत खराब हो जाएगी। लाहौर का पाकिस्तान-आजम कपड़ा बाजार और कराची का लखनऊ बाजार पूरी तरह सूरत से आने वाले आयात पर निर्भर करता है। सूरत की साडिय़ों, पोलिस्टर फैब्रिक, लहंगे और दुपट्टों का पाकिस्तान में बहुत बड़ा बाजार है। लाहौर और कराची के इन बाजारों में कई दुकानों ने तो बोर्ड लगा रखा है कि उनके यहां सूरत से माल आता है। यही उनकी दुकान की यूएसएप है। इसी के दम पर ग्राहक उनके पास कपड़े खरीदने आते हैं।
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े मानव-निर्मित कपड़े के बाजार के निर्यातकों ने पाकिस्तान में कपड़े का निर्यात न करने का फैसला लिया है। सूरत के इन व्यापारियों ने यह फैसला पुलवामा हमले के विरोध में लिया है। इससे पाकिस्तान के दो बड़े कपड़ा बाजारों की हालत खराब हो जाएगी। लाहौर का पाकिस्तान-आजम कपड़ा बाजार और कराची का लखनऊ बाजार पूरी तरह सूरत से आने वाले आयात पर निर्भर करता है। सूरत की साडिय़ों, पोलिस्टर फैब्रिक, लहंगे और दुपट्टों का पाकिस्तान में बहुत बड़ा बाजार है। लाहौर और कराची के इन बाजारों में कई दुकानों ने तो बोर्ड लगा रखा है कि उनके यहां सूरत से माल आता है। यही उनकी दुकान की यूएसएप है। इसी के दम पर ग्राहक उनके पास कपड़े खरीदने आते हैं।

No comments