Breaking News

अब नकली और असली दवा की पहचान होगी आसान, सरकार ला रही है ये नियम

नई दिल्ली। असली और नकली दवाइयों की पहचान करना आसान होने जा रहा है. फार्मास्यूटिकल विभाग ने सभी दवाओं पर अनिवार्य क्तक्र कोड लगाने के निर्देश जारी किये है. सरकारी अस्पतालों, जन औषिधि स्टोर पर सप्लाई की जाने वाली दवाइयों पर 1 अप्रैल 2019 से क्तक्र कोड अनिवार्य होगा जबकि बाजार में बिकने वाले दवाइयों के लिए क्तक्र कोड 1 अप्रैल 2020 से लागू होगा. दवा कंपनियों को दवाइयों पर क्तक्र कोड देना अनिवार्य होगा. इससे असली और नकली दवा की पहचान करने में आसानी होगी. 1 अप्रैल 2019 से नए नियम लागू होंगे. सरकारी अस्पतालों और जनऔषधि स्टोर पर बिकने वाली दवाओं पर नियम लागू होगा. बाजार में बिकने वाली दवाओं पर 1 अप्रैल 2020 से नियम लागू होगा.

No comments